Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Demand to cancel SI recruitment Youth got down from the water tank on the persuasion of Kirori Lal Meena

SI भर्ती रद्द करने की मांग: किरोड़ी लाल के समझाने पर टंकी से उतरे युवक

  • राजस्थान के जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन से पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने धरना खत्म कर दिया है।कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर दोनों युवक उनके साथ नीचे उतर आए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन से पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने धरना खत्म कर दिया है।कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर दोनों युवक उनके साथ नीचे उतर आए।पानी की टंकी पर चढ़े दो युवा करीब 48 घंटे बाद नीचे उतर आए है। किरोड़ी लाल मीणा खुद सीढ़ी की मदद से पानी की टंकी पर चढ़े और युवाओं को समझाया। इसके बाद वे नीचे उतरने के लिए मान गए। तुरंत ही एक क्रेन की मदद से भाजपा नेता समेत दोनों युवाओं को नीचे उतार लिया गया।

पानी की टंकी से नीचे उतरने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- इन दोनों युवकों की सभी मांगों को लेकर मैं 14 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करूंगा, और उन पर बात करूंगा। एसआई भर्ती परीक्षा की हर पहलू से जांच की जाएगी। हमने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है।

उपचुनाव के बाद इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा। किरोड़ी ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़े युवाओं में से एक विकास बिधूड़ी है, जो 7 नंबर से परीक्षा पास नहीं कर पाया। वहीं दूसरा अभ्यर्थी लादू गोदारा है, जो महज तीन नंबर से परीक्षा पास नहीं कर सका। ये वो महनती बच्चे हैं, अगर पिछले राज में ये बेईमानी नहीं होती। पेपर माफिया पैदा नहीं होते तो आज ये लोग थानेदार होते।

इससे पहले आज सुबह इन युवकों ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि उन्होंने रविवार दोपहर से कुछ नहीं खाया है। मंगलवार सुबह पुलिस प्रशासन ने उन्हें पीने के लिए पानी भिजवाया था। लेकिन, उन्होंने पानी नहीं पीया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें पानी में कुछ मिलाकर दिया गया, हम पानी नहीं पी पा रहे हैं। इसीलिए युवकों को मनाने पानी की टंकी पर चढ़ते वक्त किरोड़ी लाल मीणा उनके लिए पानी और खाना साथ लेकर गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें