Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dausa News Former MLA OP Hudla accused of revealing the identity of minor victims

किरोड़ी लाल मीणा और हुडला में फिर टकराव? महुवा के पूर्व MLA पर केस दर्ज

  • बालाहेड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में दौसा जिले के महुवा से पूर्व विधायक ओपी हुडला पर केस दर्ज हुआ है। दरअसल, उन पर नाबालिग पीड़िताओं की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने का आरोप है। मामले में पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला व आजाद पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी धर्मेंद्र जाटव के खिलाफ बालाहेड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है। उल्लेखनीय है कि दौसा की राजनीति में हुडला और किरोड़ी की अदावत जगजाहिर है। महुआ विधानसभा क्षेत्र से ओपी हुडला ने किरोड़ी लाल के राजनीतिक वर्चस्व को चुनौती दी है। दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अक्सर सुर्खियों में रहता रहा है।

रिपोर्ट में बताया कि दोनों ने पोस्ट करते समय उक्त घटना से संबंधित एफआईआर डालकर, जानबूझकर पोक्सो एक्ट एवं बीएनएस के अपराध के संबंध में पीड़िताओं, उनके पिताओं और स्थान संबंधी पहचान उजागर कर दी, जो कि संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

गगवाना सरपंच अशोक कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कि 14 दिसंबर को नाबालिग बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ था। इस मामले को पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला और आजाद पार्टी के सह संयोजक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीड़िताओं की पहचान उजागर कर दी।

इस मामले में पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है। उक्त मामले की एफआईआर में धर्मेंद्र जाटव की पोस्ट को मेरे फेसबुक वॉल से शेयर करना बताया है। पेज को स्टाफ हैंडल करता है। उनके फेसबुक पेज से कोई आपत्तिजनक पोस्ट की है तो वे उसके लिए माफी चाहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें