Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dausa News Bodies of 4 people from Dehradun recovered in Mehndipur Balaji Dharamshala

मेहंदीपुर बालाजी के धर्मशाला में मिलीं 4 लाशें, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

  • करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के मुताबिक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें पिता, मां और बेटा, बेटी शामिल हैं। मृतकों में सुरेंद्र कुमार पिता, मां कमलेश, बेटा नितिन, बेटी नीलम के शव मिले है। परिवार देहरादून निवासी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर क्षेत्र में एक धर्मशाला से 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। धर्मशाला का कर्मचारी जब सफाई करने के लिए रूम में पहुंचा तो उसने मौक पर चार शव पड़े देखे, जिसमें दो शव बिस्तर पर तो 2 शव नीचे पड़े हुए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के मुताबिक चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें पिता, मां और बेटा, बेटी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों में सुरेंद्र कुमार पिता, मां कमलेश, बेटा नितिन, बेटी नीलम के शव मिले है। परिवार देहरादून निवासी है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस द्वारा हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किया है, लेकिन किन कारणों के चलते किया है, इसकी जांच की जा रही है।

मामले की सूचना पर पहुंचे टोडाभीम थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा और स्थानीय चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने मौके का जायजा लिया। साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है। इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मेहंदीपुर बालाजी में करौली जिले की सीमा में आने वाली रामकृष्ण धर्मशाला में 12 जनवरी को एक व्यक्ति आया। उसने नितिन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उपाध्याय निवासी बांकाखाला, रायपुर, देहरादून की आधार कार्ड की आईडी दी और कमरा बुक कराया।

पुलिस के मुताबिक कमरे में दो महिला और दो पुरुष ठहरे थे। मंगलवार को इन सभी को अपने गंतव्य पर जाना था। पुलिस ने बताया कि शाम के समय धर्मशाला का कार्मिक बाबूलाल योगी सफाई करने पहुंचा तो वहां 4 शव रूम में पड़े हुए थे। रूम नंबर 119 में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करौली एसपी के निर्देश पर एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें