Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dausa by election Kirori Lal Meena danced with women danced vigorously

किरोड़ी लाल मीणा महिलाओं संग नाचे, लोक गीतों पर जमकर लगाए ठुमके

  • राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर ठुमके लगाए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर ठुमके लगाए। शनिवार की रात को दौसा में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करने मंत्री पहुंचे थे। तभी गांव की महिलाओं ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी।

शनिवार की रात को दौसा में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करने मंत्री पहुंचे थे। तभी गांव की महिलाओं ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी। उल्लेखनीय है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा दौसा विधानसभा से उप-चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हैं। किरोड़ी लाल मीणा ढाणी गांव में भाई के लिए वोट मांगने गए। महिलाओं के साथ ठुमके लगाए। महिलाओं ने लोक गीत गया, किरोड़ी बाबा है सोने चीज…सोशल मीडिया पर किरोड़ी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने नामांकन किया। इस दौरान चुनावी सभा भी की। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने गमछा घुमाकर कर डांस कर महफ़िल लूटी थी। 42 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से गले मिलते हुए होती है। इसके बाद एमपी अपने गले से गमछा निकालकर डोटासरा को देने लगते हैं और उनसे डांस करने के लिए कहते हैं। लेकिन डोटासरा हंसते हुए मना करके अपने कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं।

यह नजारा देख मंच पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुस्कुराने लगते हैं। इसके बाद वे डोटासरा से स्टेज पर जाकर डांस करने के लिए कहते हैं। पहले तो डोटासरा मना करते हैं। लेकिन बाद में गहलोत उनके रंग-बिरंगे गमछे पर हाथ लगाकर डांस करने के लिए कहते हैं। लेकिन इसी दौरान गाना बंद हो जाता है, और स्टेज पर अशोक गहलोत को अपनी बात रखने के लिए बुलाया जाता है। तभी मुरारी लाल मीणा इशारा करके गाना वापस शुरू करवा देते हैं, जिसके बाद गहलोत वापस डोटासरा से डांस करने के लिए कहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें