Hindi Newsराजस्थान न्यूज़dalith youth forced to dance stripped naked police action after video viral

दलित बच्चे को निर्वस्त्र किया, फिर कहा मुस्कुराते हुए नाचो; VIDEO वायरल होने पर पुलिस का ऐक्शन

  • राजस्थान के कोटा से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक दलित युवक को चोरी करने के आरोप में निर्वस्त्र कर नचाया गया। अब पुलिस ने ऐक्शन लिया है।

Mohammad Azam भाषाSat, 14 Sep 2024 06:13 PM
share Share

राजस्थान के कोटा में एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान तार चुराते हुए पकड़े जाने के बाद 12 वर्षीय दलित लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र करके नाचने के लिए मजबूर किया गया। आरोपियों ने इस घटना की वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़के को निर्वस्त्र करके नचाया जा रहा है। वीडियो में, लड़के को मुस्कुराते हुए नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि मामला वीडियो मिलने और पीड़ित का पता चलने के बाद सामने आया। पुलिस ने पीड़ित के परिवार को शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया। पीड़ित के पिता की शिकायत के अनुसार, शुक्रवार रात को उनका बेटा जीएडी सर्किल में आयोजित एक मेले में कॉमेडी कार्यक्रम में गया था और रात 1 से 4 बजे के बीच करीब चार-पांच लोगों ने उनके बेटे को घेर लिया और तार चोरी करने का आरोप लगाकर पीट दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपियों ने उसके बेटे को निर्वस्त्र करके नाचने के लिए मजबूर किया और वीडियो बनाई।

पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान क्षितिज गुर्जर (24) उर्फ ​​बिट्टू, आशीष उपाध्याय उर्फ ​​विक्कू (52), उसका बेटा ययाति उपाध्याय (24) उर्फ ​​गुनगुन, गौरव सोनी (21), संदीप सिंह (30) उर्फ ​​राहुल बन्नाशा और सुमित कुमार सैन (25) के रूप में हुई है।

डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छह आरोपी एक ‘म्यूजिक’ कंपनी का हिस्सा थे और उन्हें शक था कि पीड़िता ने उनके म्यूजिक सिस्टम से तार चुराए हैं। शर्मा ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें