Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Crude oil theft case in Neemrana Many equipment found in excavation, wires linked to big gang

नीमराणा में क्रूड ऑयल चोरी मामला: खुदाई में मिले उपकरण, बड़े गिरोह से जुड़े तार

  • एसआजी सुरंग की जेसीबी से खुदाई करवा रही है। खुदाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की केबल, बिजली के तार और अन्य उपकरण निकलकर सामने आ रहे हैं। एसओजी ने सुरंग में निकला सारा माल जब्त कर लिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड जिले के नीमराणा में ioc की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के मामले में एसओजी को बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका है। एसओजी सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसआजी सुरंग की जेसीबी से खुदाई करवा रही है। खुदाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की केबल, बिजली के तार और अन्य उपकरण निकलकर सामने आ रहे हैं। एसओजी ने सुरंग में निकला सारा माल जब्त कर लिया। जांच अधिकारी भी तस्करों द्वारा इस प्रकार ऑयल चोरी का जाल बिछा देख दंग हैं।

एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार के मुताबिक इंडियन आयल कारपोरेशन की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी के मामले में तीन दिन से जांच की जा रही है। किराए के भूखंड से क्रूड ऑयल पाइप लाइन तक बिछी सुरंग को खोदा जा रहा है। इसके अंदर से तेल चोरी करने वाली पाइप लाइन, सीसीटीवी कैमरे की वायर और लाइट सहित अन्य सामान खुदाई में निकल रहा है।

उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्ट्या इस पूरे मामले में बड़ी गैंग का हाथ हो सकता है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, नीमराणा में क्रूड ऑयल का स्टॉक करने के लिए बनाए गए टैंक को सील कर दिया गया है। वहां सुरक्षा के तौर पर गार्ड लगा दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें