Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Congress National Secretary Dheeraj Gurjar talked about Sachin Pilot becoming the Chief Minister

सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज का गुर्जर का बयान; गरमाई सियासत

राजस्थान में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। धीरज गुर्जर ने कहा कि आज हमारे नेता सचिन पायलट हैं, अगर हिन्दुस्तान के इतिहास में गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सचिन पायलट ही होंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on
सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज का गुर्जर का बयान; गरमाई सियासत

राजस्थान में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। धीरज गुर्जर ने पुणे में आयोजित गुर्जर समाज के कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे नेता सचिन पायलट हैं, अगर हिन्दुस्तान के इतिहास में गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सचिन पायलट ही होंगे। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर ने गुर्जर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक देश में हर जाति के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन गुर्जर समाज का नंबर नहीं आया है।

धीरज गुर्जर ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि कौन हमारे वोट लेकर हमारे साथ धोखा करता है और कौन हमारा सच्चा नेतृत्व करता है। उन्होंने 7 दिसंबर को पुणे में भगवान देवनारायण और बेरावनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दिया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के लोगों के बीच धीरज ने कहा कि उनकी पहचान उनकी जाति और उनके समाज से है।

इस दौरान धीरज गुर्जर ने कहा कि आपने मुझे यहां बुलाया क्योंकि मेरे नाम के पीछे गुर्जर जुड़ा हुआ है। मेरी जाति के लोग मेरा समर्थन करते हैं और मेरे कहे बिना भी काम करते हैं। उन्होंने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने और नेतृत्व को समर्थन देने का संदेश दिया। धीरज ने सचिन पायलट की प्रशंसा करते हुए उन्हें गुर्जर समाज और कांग्रेस पार्टी का नेता बताया। उन्होंने कहा कि पायलट की काबिलियत और नेतृत्व क्षमता उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाती है।

बता दें धीरज गुर्जर के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। धीरज गुर्जर का यह बयान कांग्रेस पार्टी और गुर्जर समाज के बीच नए समीकरणों की ओर इशारा करता है। बता दें, धीरज गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है। वो जहाजपुर विधानसभा सीट से वो लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं, लेकिन बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। इससे पहले ब्यूरोक्रेसी को निशाने पर लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें