दीया कुमारी पर फायर हुए सांसद मुरारी लाल मीणा दे दी ये चुुनौती
- राजस्थान के दौसा से सांसद मुरारी लाल मीणा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को उप चुनाव जीतने की चुनौती दी है। कहां- आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है। जनता सब जानती है।
राजस्थान में बारिश के बाद उपजी परिस्थितियों पर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम दीया कुमार ने ड्रैनेज सिस्टम के धराशाई होने का आरोप पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगा दिया। जबाव में दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने के बजाए यह सोचना चाहिए कि हमें करना क्या है? और यह सब को पता है कि किसने क्या किया है। सांसद मुरारी लाल ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंगुली नहीं कटवाई थी। वे आज देशभक्त बने हुए है।
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में जनता ने उन लोगों को जवाब दिया है और आने वाले उपचुनाव में जवाब मिल जाएगा। इतना ही नहीं आने वाले समय में देश की जनता उन्हें 5-6 साल में केंद्र में भी उन्हें जवाब दे देगी। सांसद मीणा ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के लिए एक उंगली तक नहीं कटाई वह लोग आज देशभक्त बने बैठे हैं। जिन्होंने कभी तिरंगे का सम्मान नहीं किया वह आज तिरंगा फहरा रहे हैं, जिन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को 30 साल तक नहीं माना वो आज संविधान के भक्त बन रहे हैं। राजस्थान की जनता सब जानती है कि कौन किसी बहाने से काम कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज बिल्कुल हमारे राजस्थान में नहीं है। जब भाजपा की सरकार थी, तब ड्रेनेज सिस्टम की अच्छी व्यवस्था थी। ऐसे हालत कभी नहीं हुए। इसी प्रकार ट्रैफिक-पानी के हालात हैं, जो पहले भी नहीं हुए। इस बार हमने देखा बारिश ज्यादा हुई है। राजस्थान की जनता आज जिस तरह से कष्ट उठा रही है यह बहुत दुख की बात है। लेकिन अब हमारी सरकार आ चुकी है. पूर्ण रूप से प्रयास किया जाएगा कि अगले मानसून में हम लोग ड्रेनेज सिस्टम को सुधार लें।