सीएम भजनलाल शर्मा ने किरोड़ी लाल को दिया डबल झटका, SI भर्ती रद्द नहीं होगी
- राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 मामले में सीएम भजननलाल ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि फिलहाल एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 मामले में सीएम भजननलाल ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को डबल झटका दिया है। सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि फिलहाल एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लंबे से समय से भर्ती को रद्द करने की मांग क रहे थे, लेकिन जिस तरह से सरकार ने कोर्ट में जवाब पेश किया है, उससे साफ जाहिर है कि किरोड़ी लाल को तगड़ा झटका लगा है।
सियासी जानकारों का कहना है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने एसआई भर्ती रद्द नहीं करने के साथ ही किरोड़ी लाल मीणा को डबल झटका दिया है। इससे पहले महेश नगर की एसएचओ को निलंबित करने की मांग को भी सरकार ने खारिज कर दिया था। किरोड़ी लाल लगातार महेश नगर की एसएचओ के खिलाफ केद दर्ज करने और निलंबित करने की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने किरोड़ी लाल की दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी अब तक लगातार एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग रहे रहे थे हालांकि, रविवार को किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल पूछ जाने पर मुंह पर अंगुली रख ली। पहले दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात, फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीटिंग के बाद एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर किरोड़ी लाल के इस अंदाज के सियासी मायने निकाले जा रहे है। क्योंकि जो किरोड़ी लाल लगातार एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग रहे थे।
अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने सरकार की ओर से हाईकोर्ट में यह जवाब पेश किया गया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। लिहाजा फिलहाल सरकार भर्ती रद्द करने जैसा बड़ा फैसला नहीं ले सकती है। लिहाजा फिलहाल भर्ती रद्द नहीं होगी। अपने जवाब में सरकार ने कहा है कि अभी मामले की जांच चल रही है। हमने पेपर लीक में शामिल लोगों को पकड़ा है. डमी और नकल करने वाले करीब 40 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को हमने सस्पेंड भी कर दिया है।