Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma paid courtesy call to Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham

सीएम भजनलाल शर्मा ने की बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री से भेंट, जानें वजह

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री शर्मा ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मिलकर उन्हें राजस्थान आने पर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री शर्मा ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मिलकर उन्हें राजस्थान आने पर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखाः आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी से आत्मीय भेंट की तथा उनका सानिध्य प्राप्त किया।

सीएम भजनलाल शर्मा से पहले 7 नवंबर को राजस्थान सरकार के पशुपालन और देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा आए। यहां उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया। यहां मंत्री जोराराम ने कहा कि हमारी सरकार सनातन संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रही है, इसलिए उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा। सरकार के कामकाज पर प्रदेश की जनता की नजरें है। जनता भाजपा के काम की सराहना कर रही है।

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान के विकास के साथ ही सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। कुमावत ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले की सरकार में हनुमान जयंती, महावीर जयंती और धार्मिक जुलूस पर बैन लगाया जा रहा था। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड जैसे जघन्य कांड हुए थे, लेकिन हमारी सरकार आते ही सनातन संस्कृति मजबूत हुई है। अब हमारी सरकार सनातन के साथ है,इसलिए उपचुनाव में निश्चित रूप से जनता हमारे साथ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें