Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma made Madan Dilawar the coordinator regarding new districts

नए जिलों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने बदली जिम्मेदारी, इस मंत्री को बनाया संयोजक

  • 17 नए जिलों के रिव्यू को लेकर बनाई गई कमेटी के संयोजक पद से सरकार ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को हटा दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:51 PM
share Share

राजस्थान में गहलोत सरकार के समय बने 17 नए जिलों के रिव्यू को लेकर बनाई गई कमेटी के संयोजक पद से सरकार ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को हटा दिया है। उनकी जगह कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को कैबिनेट सब-कमेटी का संयोजक बनाया गया है। कमेटी की जिम्मेदारी मिलने के साथ दिलावर ने आज पहली बैठक ली। बैठक में नए सिरे से समीक्षा शुरू की गई, जिसमें पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा हुई। इसके बाद कमेटी ने कुछ बिंदुओं पर और जानकारी मांगी है। जल्द ही सब कमेटी की अगली बैठक होगी।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पूर्ववर्ती सरकार में नवगठित 17 जिलों और तीन संभागों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति का संयोजक बनाया गया है। अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की जगह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस उप मंत्रिमंडलीय समिति की अध्यक्षता करेंगे। दरअसल, वर्ष 2023 में नवगठित 17 जिलों एवं तीन संभागों के प्रशासनिक दृष्टि से क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधन की उपलब्धता सहित वर्तमान परिपेक्ष में समीक्षा करने के लिए सरकार ने मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के संयोजन में गठित इस समिति में अब उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सदस्य होंगे. वहीं, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शासन सचिव उप समिति के सदस्य होंगे।

कमेटी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बैठक लेने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिलों की जानकारी मांगी गई है। कुछ बिंदुओं पर अगली बैठक तक रिपोर्ट देने को कहा है। अभी निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंचे हैं. जल्द ही जो भी कुछ फैसला होगा। आप सबके सामने होगा। उधर कमेटी में शामिल मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में और बैठकें होंगी। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कमेटी ने जनसंख्या, क्षेत्रफल सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से रिपोर्ट दी है। कुछ और बिंदुओं पर भी रिपोर्ट मांगी गई है । मंत्री मदन दिलावर कमेटी के नए संयोजक हैं ,इसलिए नए सिरे से भी समीक्षा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें