Hindi Newsराजस्थान न्यूज़cm bhajanlal sharma death threat from dausa jail jailer removed

सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से जान से मारने की धमकी, जेलर हटाए गए, दो अन्य सस्पेंड

राजस्थान की दौसा की श्यालावास जेल से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की कथित धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद जेल विभाग ने जेलर को हटा दिया।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, जयपुरSun, 23 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से जान से मारने की धमकी, जेलर हटाए गए, दो अन्य सस्पेंड

राजस्थान की दौसा की श्यालावास जेल में बंद एक कैदी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की कथित धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके दो दिन बाद जेल विभाग ने रविवार को जेलर को हटा दिया। साथ ही दो जेल कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार रात को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर कथित तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जेलर राजेश डूकिया को हटाकर 'पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा' में रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि विकास भगोरिया को श्यालावास जेल का नया जेलर नियुक्त किया गया है। यही नहीं हेड वार्डर रामप्रसाद मीना और वार्डर महेंद्र मीना को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:मेरा फोन अब भी टैप किया जा रहा है, राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दावा
ये भी पढ़ें:'दादी' अपमानजनक शब्द नहीं, राजस्थान के मंत्री की सफाई
ये भी पढ़ें:राजस्थान में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम; JCB मशीन से खुदाई जारी

होमगार्ड रामनारायण मीना के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। महानिरीक्षक (जेल) विक्रम सिंह ने उक्त आदेश जारी किए हैं। बाद में राजस्थान पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन श्यालावास जेल में ट्रेस की। इसके बाद फोन बरामद कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें