Hindi Newsराजस्थान न्यूज़A 5 year old child fell into a 150 feet deep borewell in Rajasthan, digging continues with JCB machine

राजस्थान में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम; JCB मशीन से खुदाई जारी

  • बच्चे को बचाने के लिए रेस्कयु अभियान तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि बोरिंग से करीब 70-80 फीट दूर जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही है। ताकि बच्चे को बाहर निकाला जा सके।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम; JCB मशीन से खुदाई जारी

राजस्थान के झालावाड़ में पांच साल के मासूम बच्चे की बोरवेल में गिरने की खबर सामने आई है। 150 फीट गहरे बोरवेल में बच्चा 30 फीट नीचे फसा है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्कयु अभियान तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि बोरिंग से करीब 70-80 फीट दूर जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही है। ताकि बच्चे को बाहर निकाला जा सके। गड्डे के आलावा बच्चे को रस्सी की मदद से भी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

बच्चा करीब 1.40 बजे डग थाना इलाके के पाडला गांव में खेलते समय बोरवेल में गिर गया। बताया गया कि बच्चे के अंदर से आवाजें आ रही थीं, तो मालूम हुआ कि कोई बच्चा खेलते समय गिर गया है। इसके बाद लोगों को जानकारी लगी तो बच्चे को बचाने की कोशिशें शुरू की गईं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। साथ ही उसे रस्सियों की मदद से बाहर लाने की कोशिशें भी हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में मार्च का आगाज बारिश के साथ; जानिए कब और कहां बूंदाबांदी के आसार

मगर कई प्रयास के बाद बच्चे को बचाने में सफलता हाथ नहीं लग पाई है। अब बोरवेल के गड्डे से करीब 70-80 फीट की दूरी पर 5 जेसीबी मशीनों की मदद से खुदाई की जा रही है, ताकि बच्चे तक किसी भी तरह से पहुंचा जा सके। घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम का इंतजार हो रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस ने बताया कि कालूलाल का पांच साल का बेटा प्रह्लाद बोरवेल में खेलते-खेलते गिर गया है। वह माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता काम करने में बिजी थे, तभी बच्चा बोरवेल के पास गया और उस पर रखे पत्थर सहित नीचे जा गिरा। बोरवेल की गहराई करीब 150 फीट है, लेकिन बच्चा बीच में ही करीब 30 फीट नीचे अटक गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें