Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma called cabinet meeting today

सीएम भजनलाल शर्मा ने बुलाई आज कैबिनेट की बैठक, जानिए क्या है एजेंडा

  • बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमे अहम फैसले लिए जा सकते है। जिनमें उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर लगने की संभावना है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के बाद आज सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमे अहम फैसले लिए जा सकते है। जिनमें उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारी पर चर्चा और सरकार की पहली वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों को लेकर रणनीति पर भी बात होगी।

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के बाद आज सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमे अहम फैसले लिए जा सकते है। जिनमें उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारी पर चर्चा और सरकार की पहली वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों को लेकर रणनीति पर भी बात होगी।

अगले महीने राजस्थान में निवेश और रोजगार की संभावनाओं की कड़ी में राइजिंग राजस्थान का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए कई देशों के अलावा प्रदेशों के प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंचेंगे. बीते 1 महीने से राजधानी में इस आयोजन की तैयारी भव्य स्तर पर जारी है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जयपुर दौरा प्रस्तावित है। जब वे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा की सरकार 1 साल पूरा करने जा रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री संकेत दे चुके हैं कि प्रदेशवासियों को भाजपा सरकार पहली वर्षगांठ पर कई बड़ी योजनाओं की सौगात भी देगी। लिहाजा आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बारे में भी फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार के राज में बने नए जिलों में कुछ जिलों को समाप्त करने पर

अगला लेखऐप पर पढ़ें