Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma called cabinet meeting on 25th September

सीएम भजनलाल शर्मा ने 25 सितंबर को बुलाई कैबिनेट की बैठक, जानें एजेंडा

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 25 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट सचिवालय ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। बैठक सचिलालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:35 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 25 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट सचिवालय ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। बैठक सचिलालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी।सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होनी वाली बैठक में नीतिगत निर्णय लिए जा सकते है।

नए जिलों पर निर्णय ले सकती है सरकार

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से गठित राजस्थान के 17 नए जिलों और तीन संभागों पर आज फैसला होना है। नए जिलों और संभागों की समीक्षा के लिए गठित रिटायर्ड आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नए जिलों की प्रशासनिक जरूरतें सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सरकार 5.6 जिलों को रद्द कर सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें