सीएम भजनलाल शर्मा ने 25 सितंबर को बुलाई कैबिनेट की बैठक, जानें एजेंडा
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 25 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट सचिवालय ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। बैठक सचिलालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी।
Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:35 PM
Share
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 25 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट सचिवालय ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। बैठक सचिलालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी।सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होनी वाली बैठक में नीतिगत निर्णय लिए जा सकते है।
नए जिलों पर निर्णय ले सकती है सरकार
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से गठित राजस्थान के 17 नए जिलों और तीन संभागों पर आज फैसला होना है। नए जिलों और संभागों की समीक्षा के लिए गठित रिटायर्ड आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नए जिलों की प्रशासनिक जरूरतें सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सरकार 5.6 जिलों को रद्द कर सकती है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।