Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma announced to provide electricity to farmers at affordable rates on PM Modi birthday

PM मोदी के जन्मदिन पर किसानों को तोहफा, सीएम भजनलाल ने किया ये ऐलान

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने यह ऐलान NTPC के 160 मेगावाट की ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:01 AM
share Share

पीएम मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को सौगात दी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसानों को जल्द ही सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। सीएम ने कहा कि दिन में बिजली दी जाएगी। सीएम ने राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही राजस्थान में किसानों और उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली मिलने लगेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने यह ऐलान NTPC के 160 मेगावाट की ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद किया।

सीएम ने बताया कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन और राजस्थान विद्युत वितरण निगम में एमओयू हुआ था, जिसके बाद एक नई कंपनी स्थापित की गई। एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया जाएगा, जिसके बाद 25 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा विद्युत परियोजनाएं शुरू होंगी। इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन परियोजनाओं से न सिर्फ किसानों को, बल्कि उद्योगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। राजस्थान सीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वे हाल ही में गुजरात दौरे से लौटे हैं।

गुजरात कार्यकम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम भजनलाल ने 'एक्स' पर लिखा था कि, 'हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्य सरकार घरेलू एवं विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने, अत्याधुनिक एवं नवीनतम तकनीकों को अपनाने तथा ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक एवं दूरगामी सुधार लाने के लिए सतत प्रयासरत है। हमारी सरकार का सुदृढ़ उद्देश्य है कि राजस्थान न केवल ऊर्जा उत्पादन में पूर्णतः आत्मनिर्भर बने, अपितु देश के अन्य भागों की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में भी महत्वपूर्ण एवं निर्णायक योगदान दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें