Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajan Lal called a cabinet meeting today, this is the agenda including cancellation of SI recruitment

राजस्थान पुलिस SI भर्ती रद्द होगी? आज कैबिनेट की मीटिंग होगा निर्णय; ये है एजेंड़ा

  • सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज 28 दिसंबर को कैबिनेट की मीटिंग होगी। सीएमओ में पहले मंत्रिमंडल और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने पर निर्णय ले सकती है। गहलोत सरकार के छोटे जिले भी समाप्त किए जा सकते है। सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज 28 दिसंबर को कैबिनेट की मीटिंग होगी। सीएमओ में पहले मंत्रिमंडल और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी। राइजिंग राजस्थान समिट और सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद होने वाली इस बैठक में काफी नई नीति और बड़े फैसले देखने मिल सकते हैं।

पहले दोपहर 2.00 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी, उसके आधे घंटे बाद 2.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी। बता दें कि सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद हो रही कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक का अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा तो सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ अहम फैसले लिए जा सकते है।

इस बैठक में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय नवगठित छोटे जिलों को मर्ज करने पर सरकार फैसला ले सकती है। जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने 31 दिसंबर तक जिलों से लेकर उपखंड, तहसील और नए गांव बनाने साथ ही उनकी बाउंड्री बदलने की छूट दे रखी है। ऐसे में संभावना है कि सरकार दूदू, सांचौर, गंगापुर सिटी, शाहपुरा और केकड़ी जैसे छोटे जिलों को मर्ज करने और जयपुर-जोधपुर को दो की जगह एक ही जिला करने पर फैसला ले सकती हैं।

वहीं, दूसरी ओर एसआई भर्ती को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की अनुशंसा के आधार पर भर्ती परीक्षा को रद्द करने या इसमें नया फॉर्मूला तय करते हुए अब तक फर्जीवाड़े में पकड़े गए लोगों को बाहर करने पर निर्णय ले सकती हैं, साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान निवेश को लेकर जो एमओयू किए गए हैं, उनको आगे धरातल पर उतारने की दिशा में सरकार ने निवेश प्रस्तावों के तहत उन कंपनियों को रियायती दर पर जमीन आवंटन करेगी, जो निवेश के तहत प्लांट या अन्य कोई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना चाहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें