Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chittorgarh ACB took action and arrested Sahnwa Sarpanch and Secretary while taking bribe

ACB की बड़ी कार्रवाई, सरपंच और सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट

  • राजस्थान चित्तौड़गढ़ एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सहनवा सरपंच और सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने 7 लाख 80 हजार रुपए का बिल पास करने के बदले में यह रिश्वत मांगी थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान चित्तौड़गढ़ एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सहनवा सरपंच और सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने 7 लाख 80 हजार रुपए का बिल पास करने के बदले में यह रिश्वत मांगी थी।राजस्थान में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। चित्तौडगढ़ में एसीबी ने सहनवा ग्राम पंचायत के सरपंच भेरू लाल सुथार और ग्राम व‍िकास अध‍िकारी दीपक चतुर्वेदी को रंगे हाथों पकड़ा। ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 70 हजार की राशि लेते रंगे हाथ पकड़े गए।

ठेकेदार के 7 लाख 80 हजार रुपए के बिल पास करवाने की एवज में बिल राशि 80 हजार को छोड़ते हुए 7 लाख रुपए पर 5-5 फीसदी कमीशन की डिमांड की। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी चित्तौड़गढ़ से की। शिकायत का सत्यापन करवाया गया।

सूत्रों के मुताबिक आज (9 जनवरी) दोपहर में चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने ट्रैप करने की योजना बनाई। रिश्वत की राशि लेने के लिए सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने ठेकेदार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के नजदीक सीएमएचओ ऑफिस के बाहर बुलाया गया। ठेकेदार ने 70 हजार रुपए र‍िश्‍वत सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को देते हुए इशारा क‍िया। इशारा पाते ही एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें