Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chill increases in Rajasthan, yellow alert of cold day issued in 8 districts, possibility of rain expressed

राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन, 8 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी, जताए बारिश के आसार

  • राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। बदलते मौसम के बीच कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानिए किस दिन के लिए बारिश के आसार जताए गए हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 8 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा वहीं कहीं-कहीं पर शीतलहर की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया। जानिए आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने क्या संकेत जारी किए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। वहीं एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज आठ जनवरी के लिए इन आठ जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन इलाकों में अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल हैं। बाकी अगली 9,10,11 तारीख के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी नहीं किया है।

फतेहपुर के अलावा अन्य हिस्सों के तापमान की बात करें तो नागौर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री, सिरोही में 2.7 डिग्री, जालोर में 2.9 डिग्री, लूणकरणसर में 3.9 डिग्री, चुरू में 4.0 डिग्री, दौसा में 4.2 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री व पिलानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में यह 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें:HMPV VIRUS: राजस्थान के बच्चे में मिला, अहमदाबाद में भर्ती, अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें:राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डंपर ने बाइक को घसीटा; पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें