Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chaurasi Assembly by election BJP made Karilal Nanoma its candidate

चौरासी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी बनाया, इनसे होगी टक्कर

  • राजस्थान की 7 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने बची हुई चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी बनाया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की 7 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने बची हुई चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री सुशील कटारा का टिकट काटकर नए चेहरे पर भरोसा जताया है। अब उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश रोत और भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा से होगाबता दें इस सीट पर 1990 से भाजपा के सुशील कटारा और उनके परिवार का ही कब्जा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा ने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। वहीं, चौरासी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। यहां बीएपी, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

चौरासी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को चुनाव है। 25 अक्टूबर नामांकन की आखरी तारीख हैय़ कांग्रेस की ओर से बुधवार देर रात को टिकट की घोषणा के बाद भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने इस बार प्रत्याशी बदलकर सीमलवाड़ा से प्रधान कारीलाल ननोमा को टिकट दिया है। कारीलाल सादड़िया पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। अभी उनकी पुत्रवधू रेखा सरपंच हैं। उनकी पत्नी हाकली देवी भी पूर्व में सरपंच रह चुकी हैं।

कारीलाल पंचायत में सरपंच के बाद प्रधान बने और अब उन्हें चौरासी से विधायक का टिकट मिला है। कारीलाल के टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। जबकि भाजपा ने 1990 के बाद पहली बार सुशील कटारा और उनके परिवार से बाहर टिकट दिया है। सुशील कटारा पिछले 4 बार से भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं। एक बार वे भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे, लेकिन इस बार भाजपा ने सुशील कटारा को चुनाव का सह प्रभारी बनाकर ही टिकट काटने के संकेत दे दिए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें