राजस्थान के इन जिलों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अर्लट- जानिए मौसम का हाल
राजस्थान के पूर्वी हिस्से के इन इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। जानिए राज्य के किन इलाकों में बारिश दर्ज हुई…
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क ही रहा। सबसे अधिक वर्षा डूंगला (चित्तौडगढ़) में 47 मिमी दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अगर सबसे कम तापमान की बात करें तो 17.4 डिग्री सेल्सियस संगरिया( हनुमानगढ़) में दर्ज किया गया है। आज की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोझपुर संभाग में छिटपुट बारिश हो सकती है।
मेघगर्जन के साथ जताए बारिश के आसार
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार जताए है। इसके लिए केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विज्ञान केंद्र ने मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी थी ताकि बिजली से होने वाले नुकसान से खुदको बचाया जा सके। इसके लिए पेड़ों के नीचे शरण ना लेने की हिदायत दी गई थी।
15 और 16 अक्टूबर की मौसम की स्थिति
दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आज भी बादल छाए रहने के साथ कहीं कहीं बादलों के गरजने का अनुमान है। मौसम विभाग इन जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना जता रहा है। उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश का दौर 15 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है। वहीं 16 अक्टूबर को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है। अनुमान लगाया गया है कि राज्य के उत्तरी-पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम आगामी दिनों में शुष्क रहने का अनुमान है।
राजस्थान के इन इलाकों में हुई बारिश
डूंगला, चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ बड़ेसर, चित्तौड़गढ़ धारियाबाद, प्रतापगढ़ उदयपुर, उदयपुर गंगाधर, झालावाड़ मावली, उदयपुर झालारापाटन, झाला वार झालोड़, उदयपुर झालावाड़, झालावाड़ भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ कपासन, चित्तौड़गढ़ मांडलगढ़, भीलवाड़ा बाडी-सादड़ी, चित्तौड़गढ़ राशमी, चित्तौड़गढ़ भैंसरोडगढ़,चित्तौड़गढ़ पचपहाड़, झालावाड़ प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहाड़ा, भीलवाड़ा बकानी, झालावाड़ डग, झालावाड़ बिजौलिया, भीलवाड़ा खेरवाड़ा, उदयपुर सराड़ा आदि। इन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश डूंगला में ही दर्ज की गई है। वहीं अगर पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो वहां कहीं भी बारिश नहीं हुई है।