Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़c from student in Jaipur ITI He was beaten like a cock video viral

जयपुर के ITI में स्टूडेंट से रैगिंग: मुर्गा बनाकर जमकर पीटा; वीडियो वायरल

  • जयपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के दो सीनियर स्टूडेंट युवराज (26) और पुष्पेंद्र (27) ने जूनियर स्टूडेंट को चाकू दिखाकर जमकर पीटा। उसे मुर्गा भी बनाया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 11:21 AM
share Share

राजस्थान के जयपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के दो सीनियर स्टूडेंट युवराज (26) और पुष्पेंद्र (27) ने जूनियर स्टूडेंट को चाकू दिखाकर जमकर पीटा। उसे मुर्गा भी बनाया। उससे कहा कि 'भाई साहब बोला कर।' घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है। पीड़ित छात्र ने दो युवकों के खिलाफ बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सीनियर स्टूडेंट युवराज और पुष्पेंद्र पर रैगिंग का आरोप है। रैगिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पोस्ट किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बनी पार्क थाना अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह बनीपार्क स्थित आईटीआई कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। 2 सितंबर को पहली बार कॉलेज में आया तो कॉलेज के दो सीनियर छात्रों ने धक्का-मुक्की की। पीड़ित छात्र ने कॉलेज टीचर से शिकायत की तो टीचर ने बीच बचाव करके मामला शांत करवा दिया। धक्का-मुक्की करने वाले युवराज और पुष्पेंद्र सेकंड ईयर के छात्र हैं। इसके बाद 12 सितंबर को दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने पीड़ित छात्र को एक कमरे में बुलाकर टेबल पर बैठा दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। 

पीड़ित का आरोप है कि दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने चाकू दिखाकर मारपीट की और मुर्गा बना दिया। बाल पड़कर खींचे और मुक्के भी मारे। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। मारपीट करने और मुर्गा बनाने का वीडियो दोनों सीनियर छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया।

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने वाले दोनों सीनियर स्टूडेंट्स ने धमकाते हुए कहा कि हमें भाई साहब बोला कर। पीड़ित ने हाथ जोड़कर मारपीट नहीं करने और उसे छोड़ने की रिक्वेस्ट की, लेकिन दोनों सीनियर छात्रों को जरा भी रहम नहीं आया। पीड़ित स्टूडेंट अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को बनीपार्क थाने पहुंचकर दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़ित छात्र की रिपोर्ट पर बनीपार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें