Hindi Newsराजस्थान न्यूज़BSF kills Pak infiltrator on India Pak border in Sriganganagar district

भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने मार गिराया पाक घुसपैठिया, मिली संदिग्ध वस्तुएं

  • राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया। मंगलवार की देर रात साढ़े बारह बजे पाकिस्तानी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया। मंगलवार की देर रात साढ़े बारह बजे पाकिस्तानी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। केसरीसिंहपुर क्षेत्र के गांव 1X में मंगलवार रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। यह घुसपैठिया जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। सीओ संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घुसपैठिया जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।

जवानों की चेतावनी को अनसुना करते हुए उसने आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके चलते बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान यह घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया।

घटनास्थल पर घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी मुद्रा, तंबाकू और बीड़ी बरामद की गई। यह सामान घुसपैठिए के इरादों को लेकर सवाल खड़े करता है। सीओ चौहान के अनुसार, इस मामले को लेकर केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कोई अन्य जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। अभी तक इस घुसपैठिए की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।

सीओ ने यह भी जानकारी दी कि बीएसएफ अब पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग करेगी। इस मीटिंग का उद्देश्य घटना की जानकारी साझा करना और सीमा पर शांति बनाए रखना है। इस मीटिंग के माध्यम से इस घुसपैठिए के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें