Hindi Newsराजस्थान न्यूज़बीकानेरCamel festival begins in Bikaner world record for tying turban made

बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आगाज, बना पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक युवा ने अब तक की सबसे लंबी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। 2025 फीट की पगड़ी पूर्व में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके बीकानेर के युवा पवन व्यास ने शहर की लक्ष्मीनाथ मंदिर में 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर रिकॉर्ड कायम किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है। अंतर्राष्ट्रीय उत्सव के पहले दिन बीकानेर के एक युवा ने अब तक की सबसे लंबी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। 2025 फीट की पगड़ी पूर्व में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके बीकानेर के युवा पवन व्यास ने शहर की लक्ष्मीनाथ मंदिर में 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर रिकॉर्ड कायम किया। पवन ने यह कारनामा महज 22 मिनट और 38 सेकंड में कर दिखाया। इस दौरान पगड़ी बांधने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे।

करीब 5 साल पहले 1475 फीट की पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बना चुके पवन ने कहा कि इस बार पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड नया बनाना था और साल 2025 के मुताबिक 2025 फीट की पगड़ी बांधने का दिमाग में आइडिया आया और नया करने की सोच के चलते इस काम को ऊंट उत्सव के पहले दिन अंजाम दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले पवन व्यास हाथ की सभी अंगुलियों पर सबसे छोटा साफा बांधने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस दौरान पवन व्यास ने कहा कि साफा राजस्थान की परंपरा और शान का प्रतीक है। इसलिए सबसे बड़ा साफा बांधने का ख्याल उनके मन में आया और उन्होंने आज इसे पूरा कर दिया. पवन के परिवार में उनके पिता, ताऊ और भाई भी साफा बांधने में सिद्धहस्त है। बीकानेर के किसी भी बड़े आयोजन और विवाह समारोह और त्योहार के मौके पर साफा बांधने को लेकर इनके परिवार की भागीदारी देखने को मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें