Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bharatpur Crime News 7 people got burnt when a can filled with petrol fell on a burning stove in Bharatpur

भरतपुर में जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी कैन, 2 बच्चों समेत 7 लोग झुलसे

  • इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य और उन्हें बचाने आए दो अन्य लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हनुमान सहाय और पुलिस की रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के मडरपुर गांव में एक गंभीर आगजनी की घटना हुई। घर में खाना बनाते समय पेट्रोल से भरी कैन जलते चूल्हे पर गिर गई, जिससे आग तेजी से भड़क गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य और उन्हें बचाने आए दो अन्य लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हनुमान सहाय और पुलिस की रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान आग में झुलस रहे लोगों को बाहर निकाला गया। बचाव कार्य में दो ग्रामीण भी झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. घायलों में डालचंद (70), उनका बेटा प्रीतम (40), बहू मंजू (35), पोती हेमलता (6), पोता भारती (14), भांजा लवकुश (5) और प्रेम सिंह (34) शामिल हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, परिवार का कोई सदस्य बाइक के लिए पेट्रोल लेकर आया था, जिसे अलमारी में रखा गया था। पेट्रोल की कैन गिरने से आग लग गई।

मडरपुर निवासी डालचंद ने बताया कि शाम को उसकी पुत्रवधु मंजू चूल्हे पर खाना बना रही थी। परिवार के अन्य सदस्य पास में बैठे खाना खा रहे थे और बच्चे खेल रहे थे।चूल्हे के ऊपर रखी अलमारी में 5 लीटर पेट्रोल से भरी कैन रखी थी, जो अचानक गिर गई। चूल्हे से लगी आग ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें