Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bhajan lal government changed the name of Ajmer RTDC Khadim Hotel to Ajaymeru

भजनलाल सरकार ने अजमेर के 'खादिम' होटल का नाम बदला, अब इस नाम से जाएगा

  • राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अजमेर के होटल खादिम का नाम बदलकर अजयमेरु कर दिया राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की एमडी सुषमा अरोड़ा ने आदेश जारी किए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अजमेर के होटल खादिम का नाम बदलकर अजयमेरु कर दिया राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की एमडी सुषमा अरोड़ा ने आदेश जारी किए। कॉर्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में होटल का नाम परिवर्तित किया गया है।उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग और राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए थे कि होटल खादिम का नाम बदला जाए, जो अजमेर कलेक्ट्रेट के पास सावित्री स्कूल के सामने है।

अजयमेरु का नाम अजमेर के महाराजा अजयराज चौहान ने रखा था। उन्होंने 7वीं शताब्दी में अजयमेरु की नींव रखी थी। अजयमेरु नाम अजमेरवासियों को एक गौरव की अनुभूति कराता है। यही कारण है कि प्राचीन इतिहास में शहर का नाम अजयमेरु लिखा गया है। यहां तक की भौगोलिक परिस्थितियों में भी अजमेर क्षेत्र को अजयमेरु कहा गया है।

बता दें राजस्थान पर्यटन विकास निगम के उपक्रम होटल अजयमेरु अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दरों पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार और अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. होटल अजयमेरु में अलग-अलग श्रेणी के सुसज्जित और न्यू रेनोवेटेड 57 कमरे ठहरने के लिए है।

यह होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी और आम लोगों के रुकने की प्रसिद्ध जगह है। इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास और सामाजिकता से जुड़ा होना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान और इससे भी पहले अजमेर का नाम अजयमेरु ही प्रसिद्ध था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें