Hindi Newsराजस्थान न्यूज़बाड़मेरShiv police station of Barmer district exposed the incident of robbery in the house

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल ने घर में घुसकर गहने और नगदी लुटे, सस्पेंड

  • मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल भी है, जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने यह जानकारी दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के रामपुरा कोटड़ा गांव में शुक्रवार को रात के समय घर में घुसकर डरा धमका कर लाखों के गहने व नगदी लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल भी है, जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी जेठाराम भील पुत्र बाबुराम (42) व मदन सिंह राजपुरोहित पुत्र अर्जुन सिंह (32) निवासी लखा, थाना झिंझनियाली जिला जैसलमेर, गजाराम भील पुत्र बंशी लाल (22) व बंशी लाल भील पुत्र मंगला राम (45) निवासी महाबार थाना सदर बाड़मेर एवं पुलिस लाइन बाड़मेर में तैनात कांस्टेबल जगदीश भील पुत्र चांदा राम (34) निवासी चाडी थाना रामसर को गिरफ्तार किया है।

झिंझनियाली थाने का हिस्टीशीटर अभियुक्त जेठाराम भील के विरुद्ध लूट व नकबजनी के 16 प्रकरण, अभियुक्त मदन सिंह के विरूद्ध नकबजनी का 1 प्रकरण तथा थाना सदर के हिस्ट्रीशीटर बंशी लाल के विरुद्ध चोरी व नकबजनी के नौ प्रकरण दर्ज हैं। एसपी मीणा ने बताया कि भावना अहीर निवासी नवसारी गुजरात हाल रामपुरा कोटड़ा ने थाना शिव पर रिपोर्ट दी थी कि 3 जनवरी की रात दो अज्ञात बदमाश रात के समय उनके घर में घुस गए और डरा धमका कर नकदी व गहने लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मीना के निर्देश पर एएसपी जसा राम बोस, सीओ माना राम गर्ग व एसएचओ दिनेश लखावत सहित एमओबी व डीएसटी टीम ने मौके पर पहुंच के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन कर अज्ञात मुलज़िमों की तलाश शुरु की गई। अनुसंधान के दौरान परिवादी भावना के घर में साथ में रहने वाले संदिग्ध जेठा राम भील, गजाराम भील व खेत मालिक बंशी लाल भील को दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर इन्होंने मदनसिंह व कांस्टेबल जगदीश भील के साथ मिल योजना बनाकर वारदात को अंजाम देना बताया। उस रात लूट करने अर्जुनसिंह राजपुरोहित व कांस्टेबल जगदीश भील भावना अहीर के घर में गये थे, जिन्होंने डरा धमका कर लूट की वारदात की।

सभी पांचों आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिनसे लूट की रकम व गहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस लाइन बाड़मेर में तैनात कांस्टेबल नम्बर 1010 जगदीश भील को निलंम्बित कर वृताधिकारी रामसर से विभागीय जांच करवायी जा रही है। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसएचओ दिनेश लखावत, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, रामकिशन, कांस्टेबल कुंभाराम, ओमप्रकाश, महिपाल सिंह, जोगाराम, झबर सिंह, दौलत सिंह एवं रेखाराम शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें