IAS टीना डाबी के सामने ही भड़क गए सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जानें क्या है वजह
- वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद के बगल में बाड़मेर कलेक्टर IAS टीना डाबी और एक तरफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बैठे दिख रहे हैं. बैठक में जिले के अन्य अधिकारी भी बैठे हैं।
राजस्थान में बाड़मेर सांसद उम्मेदीराम बेनीवाल जिला कलेक्टर टीना डाबी के सामनने अफसरों पर भड़ग गए। दरअसल, ग्रामीणों की शिकायत थी कि अफसर नहीं सुनते हैं। इस पर सांसद बेनीवाल ने मीटिंग में मौजूद कलेक्टर टीना डाबी के सामने ही अफसरों को फोन मिला दिया।
जिन गांवों में 6 महीने पहले पानी पहुंचाने का दावा अधिकारियों ने मीटिंग में किया था, वहां के ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि कनेक्शन तो हो गया है लेकिन पानी 6 महीने से नहीं पहुंचा। अधिकारियों को बोल-बोलकर थक गए, लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता।
दरअसल मामला बाड़मेर जिले के शिव तहसील के पोषाल ग्राम पंचायत के अर्जुन का तला गांव की है। मंगलवार को कलेक्टर, सांसद, विधायक और अन्य आधिकारियों के साथ हुई जल जीवन मिशन अंतर्गत जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में सांसद को बताया गया कि इस गांव में पेयजल घरेलू कनेक्शन की पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है।
मीटिंग के बारे में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- आज बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जल जीवन मिशन अंतर्गत बाड़मेर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक के आयोजन में शामिल होकर एजेण्डे के बिन्दुवार जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं निविदा व कार्यादेश की स्थिति पर चर्चा की।
भरी मीटिंग में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के ग्रामीणों को फोन करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद के बगल में बाड़मेर कलेक्टर IAS टीना डाबी और एक तरफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बैठे दिख रहे हैं. बैठक में जिले के अन्य अधिकारी भी बैठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।