Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Barmer MLA Priyanka Chaudhary praised Tina Dabi fiercely

IAS Tina Dabi: टीना डाबी की तारीफ में गढ़े कसीदे, जानिए क्या बोलीं यह विधायक

  • विधायक ने कहा कि जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जो कदम उठाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। आगे उन्होंने बाड़मेरवासियों से अपील की, कि वो भी इस अभियान में अपना योगदान दें।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने कलेक्टर टीना डाबी की जमकर तारीफ की है। विधायक प्रियंका चौधरी ने कहा कि जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान शुरुआत की है। उसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद। वो एक सक्रिय कलेक्टर हैं। ऐसे में उनकी पहल के जरिए विश्वास है कि बाड़मेर का जरूर कायाकल्प होगा। विधायक ने कहा कि जब से विधायक बनी हूं, उस दिन से ही बाड़मेर के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में बिजली, पानी, साफ-सफाई, शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम मुद्दों को वो प्राथमिकता के साथ विधानसभा में उठाते रही हैं। विधायक ने कहा कि जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जो कदम उठाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। आगे उन्होंने बाड़मेरवासियों से अपील की, कि वो भी इस अभियान में अपना योगदान दें।

जांगिड़ भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुर्तियों को समाप्त करने आज बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बदलाव इसलिए आया, क्योंकि आजकल बच्चे मोबाइल में खोते जा रहे हैं। पहले बच्चे खाली समय में घर के बड़े बुजुर्गों के पास बैठा करते थे। उन्होंने कहा कि माता-पिता खेती या फिर नौकरी करते थे और बच्चे दादा-दादी और नाना-नानी के पास अधिक रहते थे। ऐसे में वो बच्चों को धर्म, परंपराओं और संस्कारों के बारे सिखाते थे, लेकिन आजकल ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इसी वजह से समाज का तानाबाना बिगड़ रहा है।

 इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने इतना अच्छा काम किया है कि उनके कार्यों की हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे जरूरी है कि हम सब भी इस अभियान का हिस्सा बनें और अपना योगदान दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें