Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bageshwar Peethadhishwar Dhirendra Shastri had darshan of Shrinathji

बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, कहीं ये बड़ी बात

  • बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय के साथ अल सुबह भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से यहां राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला आरती के दर्शन किए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय के साथ अल सुबह भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से यहां राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला आरती के दर्शन किए। मंदिर परंपरा अनुसार बैठकजी में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज श्रीनाथजी के दर्शन कर ऐसा आंनद आया जैसे वृंदावन की कुंज गलियों में द्वापर युग मे हो और श्रीनाथजी से यही प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए। सभी धर्म विरोधी यहां से भाग जाएं। उन्होंने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नही चालता है। धर्म का उपयोग वोट बैंक के लिए नही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म धारणाओं का विषय है प्रचीन परम्पराओं का विषय है, उत्साह, आनंद, मोक्ष का विषय है। धर्म के रास्ते मे संकीर्णता नही होने चाहिए, सनातन अखंड है और राजनीति से इसे नही जोड़ना चाहिए।

देश के युवाओं से जात पात, छुआ छूत ओर आपसी वैमनस्य को भुलाकर एक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो देश पुनः विश्व गुरु बन पाएगा। दर्शन के बाद धीरेंद्र शास्त्री व इंद्रेश उपाध्याय के साथ सड़क मार्ग से ही भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर गए। बता दें की राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा चल रही है. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें