Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bad news from Kota, body of student found on railway track; come from Bihar for coaching

कोटा से आई एक और बुरी खबर, रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव; बिहार से आया था कोचिंग करने

  • पुलिस का कहना है कि छात्र करीब 1 साल पहले बिहार से कोटा पढ़ाई के लिए आया था। वह यहां रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छात्र के पास एक फोन भी मिला जो कि उस वक्त बंद था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, कोटा, राजस्थानThu, 13 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
कोटा से आई एक और बुरी खबर, रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव; बिहार से आया था कोचिंग करने

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा से एक और बुरी खबर सामने आई है। यहां दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक कोचिंग छात्र का शव मिला है, जो कि नीट की तैयारी करने यहां आया था। पुलिस ने दो टुकड़ों में शव को बरामद किया।

मृत छात्र बिहार के बक्सर का रहने वाला था और उसकी पहचान हिमांशु सिंह (17 साल) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया, साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिनके कोटा पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल ने बताया कि यह घटना डकनिया रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां गुरुवार को छात्र का शव मिला। पुलिस को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो वहां शव दो टुकड़ों में कटा हुआ पड़ा था।

आगे उन्होंने बताया, 'पहचान करने पर सामने आया कि वह एक छात्र का शव है जिसका नाम हिमांशु था, जो कि बिहार का रहने वाला था और कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह वर्तमान में विज्ञान नगर में पीजी में रह रहा था। यह हादसा है या सुसाइड इस बारे में फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो सकी है।'

ये भी पढ़ें:कोटा में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रॉले की टक्कर में 4 की मौत; दर्जनों घायल
ये भी पढ़ें:कोटा में नहीं थम रहे सुसाइड, सवाई माधोपुर के छात्र ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:कोटा में एक ही दिन में 2 स्टूडेंट ने की खुदकुशी, इस महीने 6 ने खत्म कर ली जिंदगी

पुलिस का कहना है कि छात्र करीब 1 साल पहले ही बिहार से कोटा पढ़ाई के लिए आया था। छात्र के पास एक फोन भी मिला जो कि उस वक्त बंद था। हालांकि पुलिस ने मोबाइल को ऑन करके परिजनों को छात्र की मौत के बारे में सूचना दी। उन्होंने बताया कि हिमांशु नीट की तैयारी करने कोटा आया था। वहीं पुलिस फिलहाल छात्र के परिजनों का कोटा पहुंचने का इंतजार कर रही है, इसके बाद ही शव की शिनाख्त भी करवाई जाएगी।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर, कोटा

अगला लेखऐप पर पढ़ें