Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota accident 4 died and many injured on delhi mumbai expressway

कोटा में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रॉले की टक्कर में 4 की मौत; दर्जनों घायल

  • गुरुवार को राजस्थान के कोटा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सुबह-सुबह हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
कोटा में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रॉले की टक्कर में 4 की मौत; दर्जनों घायल

राजस्थान के कोटा जिले में गुरुवार को सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली-मुंबई 8 लाइन पर खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रही स्लीपर बस टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार कुछ लोग भी घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही वाहन एक ही दिशा से आ रहे थे। जिसमें हाईवे के किनारे ट्रेलर पहले से ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद पीछे से आ रही स्लीपर बस उससे टकरा गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

प्रयागराज से मंदसौर जा रहे थे बस में सवार लोग

एएसआई शिवराज ने बताया कि यह हादसा सिमलिया थाना क्षेत्र के करोड़िया इलाके में हुआ है। जहां पर एक स्लीपर बस प्रयागराज से मंदसौर जा रही थी। इस बस के अंदर 50 से अधिक लोग सवार थे जो की प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे और वापस मंदसौर मध्य प्रदेश जा रहे थे। तभी यह हादसा सामने आया। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हो चुकी है। वहीं मौके पर हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बस से लोगों को बाहर निकलना शुरू किया और पुलिस को घटनाक्रम की भी जानकारी दी।

हादसे के बाद अस्पताल को किया अलर्ट

पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी आते ही मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। इसके साथ ही कोटा एमबीएस अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया। वहीं अस्पताल के एक वार्ड को पूरी तरह से खाली करवाया गया। ताकि घायलों को समय पर उपचार मिल सके। पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद शवों के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें