Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Asaram will go to Mumbai from Jodhpur today for 1 week got parole from High Court

जोधपुर से आज 1 हफ्ते के लिए मुंबई जाएगा आसाराम, हाईकोर्ट से मिली है पैरोल

  • बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान के जोधपुर जेल से निकालकर इलाज के लिए आज 2 बजे मुंबई ले जाया जा रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 12:10 PM
share Share

बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को आज राजस्थान के जोधपुर जेल से निकालकर इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं। जोधपुर सेंट्रल जेल से वह खपोली स्थित माधव बाग अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाएगा। 

आसाराम को मुंबई ले जाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार दोपहर 2 बजे की इंडिगो फ्लाइट में टिकट बुक करवाई हैं। उसके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी साथ रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए 13 अगस्त को 7 दिन की पैरोल दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के दिन से गिनी जाएगी। जोधपुर पुलिस ने भी इसके लिए मंगलवार को जेल से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

करीब 11 साल से जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के दोषी आसाराम की ओर से कई बार पैरोल के लिए याचिकाएं लगाई गईं, लेकिन पहली बार उपचार के लिए न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दिया है।

न्यायालय ने अपने पैरोल के आदेश में कई तरह की पाबंदियां आसाराम पर लगाई हैं। इनमें यह निर्देशित किया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे। इसके अलावा एक डॉक्टर भी रख सकेगा, लेकिन इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा। 

आसाराम का जिस निजी कमरे में उपचार होगा, वहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। पैरोल के लिए आसाराम की ओर से व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपये का बांड और 25-25 हजार के दो लोगों की जमानतें दी गई हैं। उपचार और आने-जाने के पूरा खर्च आसाराम को उठाना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें