आसाराम को इलाज के लिए मिली 17 दिन की और पैरोल, तीसरी बार मिली राहत
- रेप केस में राजस्थान की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है।राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को आसाराम को 17 दिन की पैरोल दी।
रेप केस में राजस्थान की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है।राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को आसाराम को 17 दिन की पैरोल दी। आसाराम 10 नवंबर से 30 दिन की पैरोल पर जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में करवा रहा था। अब वह एक बार फिर पूणे के माघोबाग में इलाज करवाएंगे। आसाराम की 30 दिन की पैरोल अवधि पूरी होने के बाद, उनकी ओर से पैरोल बढ़ाने के लिए एप्लिकेशन लगाई गई थी, जिसे अदालत ने मंजूरी दी।
जस्टिस दिनेश मेहता और विनित माथुर की बैंच ने 15 दिसंबर से 17 दिन की पैरोल अवधि बढ़ाई है।आसाराम की पैरोल अवधि बढ़ाने के लिए उनके वकील आर एस सलूजा और यशपाल सिंह ने पैरवी की थी। यह आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है। इससे पहले, 7 नवंबर को 30 दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी, और इससे पहले अगस्त में 7 दिन की पैरोल दी गई थी। वर्तमान में आसाराम जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
आसाराम के बेटे नारायण साईं ने भी पिता से मिलने की गुहार लगाई तो मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी गई है। इसके लिए नारायण साईं को 5 लाख रुपए देने के लिए कहा था। 17 दिन में 15 दिन उपचार के लिए और 2 दिन ट्रैवलिंग के हैं। न्यायालय ने पुलिस- प्रशासन को पूर्व में दी गई पैरोल की शर्तें लागू करने के लिए कहा है। एयर एंबुलेंस से आसाराम को महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल ले जाया जाएगा और इसके लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।