अलवर शहर में टाइगर की दहशत, लगातार मूवमेंट से वन विभाग की बढ़ी परेशानी
- वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को शाम ढलते ही घरों में बंद रहने की हिदायत देकर आई, लेकिन वन विभाग के अफसर फिर भी यहां टाइगर के मूवमेंट नहीं होने की बात कह रहे हैं।
राजस्थान के अलवरशहर के पहाड़गंज मोहल्ले में एक सप्ताह से टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है। टाइगर रोज रात को मोहल्ले में आ रहा है, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को शाम ढलते ही घरों में बंद रहने की हिदायत देकर आई, लेकिन वन विभाग के अफसर फिर भी यहां टाइगर के मूवमेंट नहीं होने की बात कह रहे हैं। जबकि मोहल्ले के कई लोग अब तक टाइगर को देख चुके हैं।
सरिस्का के बफर जोन बाला किला क्षेत्र में फिलहाल चार टाइगर रह रहे हैं। दो बाघ-बाघिन ने अपनी टेरेटरी बनाई हुई है तथा दो शावक भी उनके साथ हैं। बाला किला से सटे पहाड़गंज मोहल्ले के पहाड़ पर पिछले पांच-सात दिन से टाइगर और उनके शावक घूम रहे हैं। रात के अंधेरे में रोजाना इनमें से एक टाइगर पहाड़ से उतरकर पहाड़गंज मोहल्ले में आ रहा है। टाइगर से यहां एक नीलगाय का शिकार भी किया। लोगों में दहशत है। शुक्रवार शाम को वन विभाग की टीम भी मोहल्ले में पहुंची।
टीम ने मोहल्ले के लोगों से बातचीत की तथा पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में घूमकर टाइमर के पगमार्क जांचे, लेकिन उन्हें पगमार्क नहीं मिले। इसके बाद टीम ने मोहल्ले के लोगों को शाम ढलते ही अपने घरों में दरवाजे बंद रखने तथा घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। उधर, वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह का कहना है कि पहाड़गंज मोहल्ले में टाइगर का मूवमेंट नहीं है। टीम ने वहां पहुंचकर जांच की, लेकिन कोई पगमार्क नहीं मिले। फिर भी टीम पूरी निगरानी रख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।