Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरTHEFT IN JEWELERY SHOP IN ALWAR Thieves entered the jewelery shop in Alwar and escaped with silver and gold

अलवर में ज्वेलरी शॉप में घुसे चोर, 11 किलो चांदी और सोना लेकर फरार हुए

अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्वर्ग रोड पर चावण्ड पाडी मोड स्थित खुशी ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर पार कर ले गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्वर्ग रोड पर चावण्ड पाडी मोड स्थित खुशी ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर पार कर ले गए। दुकान के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोसी ने बुधवार सुबह सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैा। बदमाश ने हाथ साफ कर करीब 16 लाख रुपए मूल्य के सोना-चांदी की चोरी कर ली। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रघुवीर ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

खुशी ज्वेलर्स के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोस की दुकानदार ने उन्हें उनकी दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। जब दुकान पर पहुंचे, तो दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे. दुकानदार ने बताया कि पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति पास की दुकान से सरिए चुराते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। संभवतः दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। उनका दावा है कि बदमाश मौके से करीब 11.50 किलो चांदी व 40 ग्राम सोना जिनकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है, पार कर ले गए. कुछ पुरानी चांदी के आइटम भी गायब मिले। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है।

वहीं घटना सूचना लगते ही सिटी अंगद शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित दुकानदार को बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि थाने पर ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी होने की सूचना मिली। इस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घटना देर रात 1:30 बजे बाद होने की संभावना है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें