Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरScorpio hits ASP car in Bharatpur tries to crush gunman driver

भरतपुर में ASP के गनमैन-ड्राइवर को कुचलने की कोशिश, गाड़ी को टक्कर मारी

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बयाना के एडिशनल एसपी की सरकारी बोलेरो कार में जोरदार टक्कर मार दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बयाना के एडिशनल एसपी की सरकारी बोलेरो कार में जोरदार टक्कर मार दी। रोकने के लिए नीचे उतरे एएसपी के ड्राइवर मुकुट सिंह गुर्जर और गन मैन मधुबन सिंह में भी स्कॉर्पियो ड्राइवर ने टक्कर मारने का प्रयास किया। टक्कर से एएसपी की सरकारी गाड़ी के आगे का बंपर टूट गया और बाईं तरफ की खिड़की और साइड में रगड़ के निशान बन गए। पीछा करने के दौरान करीब 5 किलोमीटर आगे स्कॉर्पियो का टायर फट गया। जिस पर ड्राइवर स्कॉर्पियो को मौके पर ही छोड़कर खेतों में भाग गया।

स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबरों से गाड़ी लहचोरा कलां निवासी यतेंद्र धाकड़ के नाम से रजिस्टर होना पाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही केमिकल खाली कैनो के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

मामले की जांच सब- इंस्पेक्टर करतार सिंह को सौंपी गई है। एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि सोमवार रात को वह इलाके में गश्त कर सरकारी गाड़ी से ड्राइवर और गनमैन के साथ वापस बयाना आ रहे थे। रात को कस्बे के गांधी चौक पर पंचायत समिति की तरफ से तेज गति में आती ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उनकी सरकारी बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी।

इससे एएसपी की सरकारी गाड़ी का बंपर टूट गया। इसके बाद गनमैन मधुबन व ड्राइवर मुकुट सिंह ने नीचे उतरकर स्कॉर्पियो ड्राइवर से रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर ने उनके सरकारी चालक और गनमैन पर ही स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की। ड्राइवर-गनमैन ने तत्काल पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद एएसपी ने वायरलेस से बयाना कोतवाली थाना और रुदावल थाना की मोबाइल गश्त पार्टी को स्कॉर्पियो को पकड़ने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें