Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरSchool holiday Winter vacation extended till January 18 in classes 1 to 5 in Alwar

अलवर में 18 तक स्कूलों में छुट्टी, जानें किस जिले में कब तक रहेगा अवकाश

राजस्थान के अलवर जिले में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर जिले में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। तेज सर्दी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में शीतलहर से हालत खराब है। इस कारण राजस्थान के अलग-अलग जिलों में जिला कलक्टर ने अपने स्तर पर शीतलहर के चलते अवकाश घोषित किए गए गए हैं। अब जिला कलक्टर ने ये अवकाश 14 जनवरी से 18 जनवरी तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा कुछ जिलों में स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया

जोधपुर: 16 जनवरी तक रहेगा अवकाश

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की ओर सोमवार को जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान, बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों 14 और 15 जनवरी में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होगा। शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार स्कूलों में उपस्थित होकर अपना कार्य करेंगे।

अलवर: 18 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी

अलवर जिले में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। तेज सर्दी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले संभावित दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

भीलवाड़ा: तीन दिन के लिए स्कूलों का किया समय परिवर्तन

भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। 14 जनवरी से 16 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। कलक्टर ने बताया कि संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि आदेश की अक्षरश: पालना करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान पालना नहीं करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

श्रीगंगानगर: 14 व 15 जनवरी का रहेगा अवकाश

श्रीगंगनगर जिले में शीतलहर के चलते जिला कलक्टर ने दो दिन का अवकाश और किया है। अब जिला कलक्टर के आदेशानुसार श्रीगंगानगर जिले में 14 व 15 जनवरी का भी अवकाश रहेगा। जिले में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों का दो दिन का अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा छह से बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल समय में परिवर्तन किया गया है। इन बच्चों का स्कूल समय सुबह साढे दस से दोपहर साढे तीन बजे तक रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें