रामगढ़ से सुखवंत सिंह को बीजेपी का टिकट, क्या खेला बिगाड़ेंगे ज्ञानदेव आहूजा?
- सुखवंत सिंह विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे नंबर रहे थे। बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ा था। जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को टिकट था। इस बार बीजेपी ने सुखवंत सिंह पर दांव खेला है।
राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अलवर जिले की रामगढ़ से सुखवंत सिंह को टिकट दिया गया है। सुखवंत सिंह विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे नंबर रहे थे। बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ा था। जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को टिकट था। इस बार बीजेपी ने सुखवंत सिंह पर दांव खेला है। पूर्व विधायक जुबेर खान के पुत्र आर्यन खान को कांग्रेस टिकट दे सकती है। इसस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होने के आसार है।
सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद भले ही ज्ञानदेव आहूजा बगावत नहीं करेंगे, लेकिन उनकी नाराजगी सुखवंत सिंह को भारी पड़ सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आहूजा के बेटे जय आहूजा बीजेपी की जीत के समीकरण बिगाड़ सकते है। क्योंकि जय आहूजा टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। दूसरी तरफ पार्टी ने दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया गया है। जबकि अलवर की रामगढ़ से सुखविंत सिंह को टिकट दिया है। झुंझुनू से राजेंद्र भांभू,खींवसर से रेवंतराम डागा और देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर को बनाया उम्मीदवार।
राजस्थान के दौसा से बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने फिलहाल किसी को टिकट नहीं दिया है। दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे है। दौसा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दौसा से पूर्व सांसद जसकौर मीणा की बेटी भी टिकट की प्रबल दावेदार थी, लेकिन पार्टी किरोड़ी लाल को नाराज नहीं करना चाहती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।