Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरmukhyamantree jan aavaas yojaana Rajasthan How to apply for the residential project being built in Alwar

अलवर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, ये सुविधाएं मिलेंगी

  • आवेदन 5 से शुरू होकर 15 जनवरी को समाप्त हो रही है। आवेदक आईडी पर लॉगिन कर पसंद की इकाई के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।10 बजे से 6 बजे तक सैंपल लैट की विजिट की जा सकती है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में अलवर शहर में मुख्यमंत्री जन आवास के अंतर्गत 200 फीट रोड पर परियोजना विकसित की जा रही है। परियोजना में सुलभ आवासीय दरों पर पूर्ण रूप से विकसित 250 से अधिक फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

परियोजना में रिहायशी फ्लैटों के अतिरिक्त व्यावसायिक क्षेत्र, खेलकूद का स्थान, मंदिर, 24 घंटे पावर बैकअप, दिन और रात सुरक्षा, निर्वाण रूप से जल आपूर्ति जैसी कई सुविधा भी विकसित की जा रही है। निर्माण एवं विकास कार्य अंतिम चरण में हैं। यहां से भगत सिंह चौराहा 3.5 किमी, रेलवे स्टेशन 3 किमी के दायरे में है।

आवेदन 5 से शुरू होकर 15 जनवरी को समाप्त हो रही है। आवेदक आईडी पर लॉगिन कर पसंद की इकाई के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक सैंपल लैट की विजिट की जा सकती है। आवंटन 16 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से होंगे। आवंटियों को 1.80 लाख रुपए तक सब्सिडी की पात्रता भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें