अलवर में ट्रेन से कटा लोको पायलट, पत्नी जिस थाने में कांस्टेबल, उसी क्षेत्र में हादसा
- राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र में दादर के पास शुक्रवार रात लोको पायलट ही ट्रेन से कट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट उपेंद्र मीणा की पत्नी अलवर सदर थाना क्षेत्र में कॉन्स्टेबल है।
राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र में दादर के पास शुक्रवार रात लोको पायलट ही ट्रेन से कट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट उपेंद्र मीणा की पत्नी अलवर सदर थाना क्षेत्र में कॉन्स्टेबल है। इसी थाना क्षेत्र के दादर में ट्रेन से कटने से लोको पायलट की मौत हो गई। सदर थाना के ASI जितेंद्र कुमार ने बताया कि भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के खदराया गांव निवासी 37 वर्षीय उपेंद्र मीणा रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को घटनास्थल से उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जिस क्षेत्र में यह घटना घटित हुई, इस क्षेत्र में ही मृतक की पत्नी ज्योति थाने में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में फोन की जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति दादर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति को ट्रैक से हटाकर शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान उपेंद्र मीणा (37) निवासी भुसावर थाना क्षेत्र, गांव खदराया, भरतपुर होना पाया गया। वह रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था।
मृतक अपने परिवार के साथ अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीणा कॉलोनी में अपने मकान पर रहता था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। इसपर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को रात में अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट में ट्रेन से कटकर मौत होने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।