Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरCM Bhajanlal Sharma will reach Alwar at 4 pm, will meet Mohan Bhagwat

सीएम भजनलाल शर्मा 4 बजे पहुंचेंगे अलवर, मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलवर में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 5 बजे वापस जाएंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 09:12 AM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम 4 बजे अलवर आएंगे। उनका हैलिकॉप्टर केवी स्कूल के मैदान में उतरेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलवर में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 5 बजे वापस जाएंगे।उल्लेखनीय है कि आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर राजस्थान के अलवर में हैं। शुक्रवार को अलवर आए मोहन भागवत 15 सितंबर को एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने प्रवास के दौरान वे स्वयंसेवकों की बैठकों में हिस्सा लेंगे। उनके अलवर प्रवास पर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

भागवत ने शुक्रवार को कहा कि स्वयंसेवकों से सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का भाव और नागरिक अनुशासन इन पांच विषयों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। भागवत ने कहा कि भारत में भी परिवार के संस्कारों को खतरा है। 

सोशल मीडिया के दुरुपयोग से नई पीढ़ी बहुत तेजी से अपने संस्कार भूल रही है। इसलिए सप्ताह में एक बार निश्चित समय पर अपने कुटुंब के सब लोगों को एक साथ बैठना। अपनी श्रद्धा अनुसार घर में भजन पूजन करना उसके बाद घर में बनाया हुआ भोजन साथ में करना। समाज के लिए भी कुछ ना कुछ करने की योजना करना। इसके लिए छोटे-छोटे संकल्प परिवार के सब लोग लें। अपने घर के अंदर भाषा, भूषा, भवन, भ्रमण और भोजन अपना होना चाहिए। इस तरह से कुटुंब प्रबोधन करना है।

डॉ. भागवत ने कहा कि पहले संघ को कोई नहीं जानता था। अब सब जानते हैं। पहले संघ को कोई मानता नहीं था। आज सब लोग मानते हैं, जो हमारा विरोध करने वाले लोग हैं वह भी। हमारा होठों से तो विरोध करते हैं लेकिन मन से तो मानते ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें