Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरBhajanlal government made Artika Shukla the district collector of Alwar

जानिए कौन है अर्तिका शुक्ला, अलवर की नई जिला कलेक्टर

Untitled

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 07:22 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 108 आईएएस अफसरों को तबादले किए है। अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता का तबादला कर दिया गया है। अर्तिका शुक्ला अलवर की नई कलेक्टर बनाई गईं है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिए है। इससे पहले अर्तिका शुक्ला खैरथल की कलेक्टर थीं।

इनका हुआ तबादला

शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। तो वहीं राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर का कामकाज देखेंग।

टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें