Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरAlwar School Latest News Schools from class 1 to 8 will open in Alwar today, holidays not extended

अलवर में आज खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, नहीं बढ़ाया अवकाश

  • राजस्थान के अलवर जिले में शीतलकालीन अवकाश के बाद सोमवार13 जनवरी से कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे। स्कूलें अपने तय समय पर लगेंगी। हालांकि कई जिलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर जिले में शीतलकालीन अवकाश के बाद सोमवार13 जनवरी से कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे। स्कूलें अपने निर्धारित समय पर लगेंगी। हालांकि कई जिलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है, लेकिन अलवर में इसे नहीं बढ़ाया है। इसे लेकर देर रात तक गफलत की स्थिति बनी रही। वहीं, जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ में शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से 8 के बच्चों को राहत दी है। कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया। इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, ब्यावर, बूंदी, अलवर, झालावाड़ और जयपुर जिले के स्कूलों में भी ठंड के कारण सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें