अलवर के राजकीय कला कॉलेज में बवाल, कॉलेज प्राचार्य-स्टाफ धरने पर बैठा
- कॉलेज प्राचार्य और स्टाफ के खिलाफ FIR दर्ज कराने के विरोध में कला कॉलेज का स्टाफ धरने पर बैठ गया। स्टाफ का कहना है कि छात्राओं से छेड़छाड़ करने से रोकने पर हमारे खिलाफ ही एफआईआर दर्ज हो गई।
राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में 3 दिन पहले हॉस्टल के लड़कों ने आकर छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट की। इसके बाद लड़कों ने कॉलेज प्राचार्य और स्टाफ के खिलाफ घिनौना कृत्य करने की FIR दर्ज करा दी। इसके विरोध में कला कॉलेज का स्टाफ धरने पर बैठ गया। स्टाफ का कहना है कि छात्राओं से छेड़छाड़ करने से रोकने पर हमारे खिलाफ ही एफआईआर दर्ज हो गई है।
वहीं, कॉलेज प्रिंसिपल अशोक आर्य का कहना है कि छात्र-छात्राओं ने शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने कॉलेज में घुसकर मारपीट की है। इस मामले में तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच करेगी। मामले में शिवाजी पार्क थाना पुलिस को शिकायत की है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में एक छात्र व 2-3 छात्राओं को कुछ मनचले युवकों ने बेल्ट से पीटा। मनचलों ने छात्राओं से उनकी इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नंबर मांगे थे। नंबर नहीं मिलने पर जबरन छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे तो एक कॉलेज छात्र ने रोका तो पहले उसे पीटा। उसी दौरान छात्रा वहां खड़ी छात्रओं को भी बेल्ट मार दी। मौके पर एक बेल्ट टूटी मिली है। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया था।
छात्र नेताओं के मुताबिक बाहर के हॉस्टल के युवकों ने आकर कॉलेज छात्राओं से बदतमिजी की है। जब छात्र अमनदीप ने रोका तो उसे पीटा गया। उसके बाद छात्राओं को भी नहीं बख्शा। कॉलेज में डर का माहौल पैदा कर दिया। बाहरी छात्र कॉलेज में घूमते हैं। कॉलेज प्रशासन को सख्ती से उनको रोकना चाहिए। यहां छात्राओं से मारपीट हो रही है। यह बर्दाश्त से बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।