Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरAlwar News Panic due to arrival of panther in RR College in the middle of Alwar city

अलवर शहर के बीच RR कॉलेज में पैंथर के आने से दहशत, सर्च अभियान शुरू

  • सूचना के तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। कॉलेज के अंदर रास्ते पर मिले पगमार्क मिले है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 08:23 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में अलवर शहर के बीच स्थित आरआर कॉलेज में रविवार शाम को पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। हालांकि, वनकर्मियों को कहीं भी पैंथर के मूवमेंट के संकेत नहीं मिले। इसके बावजूद, कॉलेज के अंदर रास्ते पर मिले पगमार्क से वन विभाग के रेंजर यह मान रहे हैं कि पैंथर का अंदेशा जता रहे हैं।

वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि आरआर कॉलेज के पास पैंथर देखा गया है। लोगों ने बताया कि जब वे शाम के समय वॉक कर रहे थे, तब अचानक कॉलेज के गेट के पास पैंथर दिखाई दिया। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च किया, लेकिन पैंथर का मूवमेंट कहीं नहीं पाया गया। हालांकि, कॉलेज के गेट के पास पगमार्क मिले, जो संभवतः पैंथर के हो सकते है।

रेंजर शंकर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकलें, क्योंकि वाइल्डलाइफ, विशेषकर पैंथर, का मूवमेंट रात में ज्यादा होता है। वन विभाग की टीम ने यह भी बताया कि आरआर कॉलेज के पास एक बड़ा और घना जंगल है, जिसमें पैंथर छुपा हो सकता है और संभवतः जंगल की ओर चला गया हो। पैंथर की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है। रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें