अलवर शहर के बीच RR कॉलेज में पैंथर के आने से दहशत, सर्च अभियान शुरू
- सूचना के तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। कॉलेज के अंदर रास्ते पर मिले पगमार्क मिले है।
राजस्थान में अलवर शहर के बीच स्थित आरआर कॉलेज में रविवार शाम को पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। हालांकि, वनकर्मियों को कहीं भी पैंथर के मूवमेंट के संकेत नहीं मिले। इसके बावजूद, कॉलेज के अंदर रास्ते पर मिले पगमार्क से वन विभाग के रेंजर यह मान रहे हैं कि पैंथर का अंदेशा जता रहे हैं।
वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि आरआर कॉलेज के पास पैंथर देखा गया है। लोगों ने बताया कि जब वे शाम के समय वॉक कर रहे थे, तब अचानक कॉलेज के गेट के पास पैंथर दिखाई दिया। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च किया, लेकिन पैंथर का मूवमेंट कहीं नहीं पाया गया। हालांकि, कॉलेज के गेट के पास पगमार्क मिले, जो संभवतः पैंथर के हो सकते है।
रेंजर शंकर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकलें, क्योंकि वाइल्डलाइफ, विशेषकर पैंथर, का मूवमेंट रात में ज्यादा होता है। वन विभाग की टीम ने यह भी बताया कि आरआर कॉलेज के पास एक बड़ा और घना जंगल है, जिसमें पैंथर छुपा हो सकता है और संभवतः जंगल की ओर चला गया हो। पैंथर की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है। रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।