Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरAlwar News Manisha Meena will be the DySP of Rajgarh

मनीषा मीणा होंगी राजगढ़ की डीवाईएसपी, अलवर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

  • राजगढ़ डीवाईएसपी उदयसिंह मीणा का भी तबादला किया गया है। उनके स्थान पर मनीषा मीणा को डीवाईएसपी लगाया गया है। मनीषा मीणा का तबादला बूंदी से राजगढ़ किया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के करीब 99 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस सूची में भिवाड़ी के डीएसपी मुकेश चौधरी का भी स्थानांतरण किया गया है। जबकि राजगढ़ डीवाईएसपी उदयसिंह मीणा का भी तबादला किया गया है। उनके स्थान पर मनीषा मीणा को डीवाईएसपी लगाया गया है। मनीषा मीणा का तबादला बूंदी से राजगढ़ किया गया है। जबकि मुकेश चौधरी को लगाया अलवर यातायात पुलिस डीएसपी, जय सिंह होंगे भिवाड़ी साईबर क्राइम डीएसपी। बता दें आऱपीएस मनीषा बेहद ईमानदार और सख्त मानी जाती है। बूंदी में रहते हुए जनहित में अहण निर्णय लिए। लोगों को थानों के चक्कर नहीं काटना पड़े इसके लिए नवाचार भी किए है।

डीजीपी साहू की ओर से जारी आदेश के अनुसार मनीषा मीणा वृत्ताधिकारी राजगढ़ अलवर,प्रभुलाल कुमावत को वृत्ताधिकारी गंगरार, कमल प्रसाद मीणा को वृत्ताधिकारी रावतभाटा, अनुराग लाटा को उपाधीक्षक डिस्कॉम जयपुर, संजय कुमार आर्य को उपाधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, सत्यनारायण यादव को उपाधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, राजूलाल चौधरी को उपाधीक्षक, सीआईडी एसएसबी जयपुर, शंकर लाल मसूरिया को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल जोधपुर ग्रामीण, कैलाश कंवर को वृत्ताधिकारी दांतारामग़ढ़ लगाया गया है।

इसी प्रकार जाकिर अख्तर को उपाधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, जय सिंह को उपाधीक्षक साइबर क्राइम भिवाड़ी, रामकरण सिंह मलिंडा को वृत्ताधिकारी, मेड़ता सिटी, पिंटू कुमार को उपाधीक्षक यातायात सवाई माधोपुर, पूजा नागर को उपाधीक्षक साइबर क्राइम बारां लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें