Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरAlwar Crime News Wife along with her lover killed her husband in Alwar Thanagaji

अलवर के थानागाजी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डालाा, ऐसे हुआ खुलासा

  • पुलिस ने शव की पहचान रामपाल (52) पुत्र मूलचंद निवासी महुआ कला पुलिस थाना मालाखेड़ा के रूप में की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी तहसील में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर मिले शव की गुत्थी पुलिस नेघटना के 72 घंटे बाद सुलझा ली है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का प्रेमी फरार है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास थानागाजी पुलिस द्वारा किए गए। घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने शव की पहचान रामपाल (52) पुत्र मूलचंद निवासी महुआ कला पुलिस थाना मालाखेड़ा के रूप में की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 जनवरी को अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी के संदिग्ध होने पर उसे दस्तयाब किया गया, जहां उसने पूछताछ में वारदात में शामिल होना कबूला है। नैन ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने पुरुष मित्र सुभाष के साथ मिलकर पहले अपने पति का अपहरण किया। इसके बाद उसे थानागाजी में बंधक बना कर रखा। दोनों ने मिलकर मृतक रामपाल की चाकू से गर्दन व नाक पर प्रहार कर हत्या कर लाश को नदी में डाल दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल महिला को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सुभाष की तलाशी के लिए टीम का गठन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस घटना की सूचना थाने में दी गई, सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व आसपास क्षेत्र में शव की शिनाख्त के प्रयास किए, शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया। अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 9 जनवरी को थानागाजी पुलिस को सूचना मिली कि थाने के करीब 200 मीटर दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम द्वारा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें