Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़alert of heavy rain in many districts of rajasthan trouble for next five days schools closed imd rajasthan weather updat

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिनों तक आफत; स्कूल भी बंद

  • राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को बारिश जनित हादसों में आठ और लोगों की मौत हो गई। राज्य में पिछले तीन दिन में कम से कम 22 लोगों की मौत वर्षा जनित हादसों में हुई।

Devesh Mishra भाषा, जयपुरTue, 13 Aug 2024 06:41 AM
share Share

Rajasthan weather: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 13 अगस्त (मंगलवार) को भी आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने इन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं।

कहां कितनी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक 163 मिलीमीटर बारिश दौसा के महवा में हुई। इसके अलावा बूंदी के नैनवा में 161 मिमी, जयपुर के सांगानेर में 152 मिमी, जयपुर के माधोराजपुरा में 136 मिमी बरसात हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है। इस दौरान करौली और बीकानेर सहित कई जिलों में अनेक जगह भारी बारिश हुई।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर, टोंक व बूंदी सहित कई जिलों में अति भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' व अनेक जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया हुआ है। जयपुर सहित अनेक जिलों में प्रशासन ने मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।

तीन दिन में 22 लोगों की मौत

राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को बारिश जनित हादसों में आठ और लोगों की मौत हो गई। राज्य में पिछले तीन दिन में कम से कम 22 लोगों की मौत वर्षा जनित हादसों में हुई। लगातार भारी बारिश की वजह से करौली और हिंडौन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं जहां निचले इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है। बांधों और नदियों के उफान पर होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है।आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव भगवत सिंह ने बताया कि करौली और हिंडौन कस्बे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर में फंसे 25 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात और सोमवार सुबह रस्सी और लाइफ जैकेट के जरिए बचाया। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात 9.30 बजे तक 17 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया। रात होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया था और सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया, जिसमें 6 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें