Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Akshay Kumar News Akshay Kumar flies kite on Makar Sankranti in Jaipur

अक्षय कुमार ने उड़ाई पतंग, लड़ाए पेच; जयपुर में जमकर आतिशबाजी

  • सिसोदिया रानी गार्डन की छत से काफी देर तक उन्होंने पतंग उड़ाईय़ खुद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पतंगबाजी की तस्वीर शेयर की और खुद को जयपुर की पतंगबाजी का भी कायल बताया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का जमकर लुफ्त उठाया। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पतंगबाजी करते नजर आए। सिसोदिया रानी गार्डन की छत से काफी देर तक उन्होंने पतंग उड़ाईय़ खुद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पतंगबाजी की तस्वीर शेयर की और खुद को जयपुर की पतंगबाजी का भी कायल बताया। अक्षय कुमार की पतंगबाजी के दौरान हास्य अभिनेता परेश रावल उनकी चरखी थामे रहे।

बता दें अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आए हुए है। उन्होंने ने नए वर्ष का जश्न भी सपरिवार संग पिंकसिटी में ही मनाया था। इस दौरान अक्षय कुमार हाथियों की सवारी करते हुए भी नजर आए थे। अक्षय कुमार को कई बार फैंस ने भी घेर लिया। ऐसे उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। जयपुर में ही एक होटल में बाइक लेकर जाने की तस्वीर भी चर्चा में

वहीं जयपुर पुलिस ने झालना कच्ची बस्ती में बच्चों संग मकर संक्रांति मनाई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच, डीसीपी तेजस्विनी गौतम और अन्य अधिकारियों ने पतंग, मांझे और लड्डू बांटे। इस मौके पर बच्चे भी पुलिस अंकल से पीली पतंग और ब्लू चकरी की फरमाइश करते हुए देखे गए। पुलिसिंग विद ए सोशल कॉज़ के तहत बच्चों की मुस्कान ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। पुलिस आयुक्त ने सभी को इस मौके पर शुभकामनाएं दी।

एक तरफ गुलाबी शहर मकर संक्रांति के जोश-खरोश में सराबोर नजर आया, तो दूसरी ओर जयपुर के आराध्य ठाकुर श्री गोविंद देव जी मंदिर में भी पतंगबाजी की धूम देखने को मिली। गोविंद देव जी ने इस मौके पर ऐतिहासिक 200 साल पुरानी रियासत कालीन सोने की पतंग उड़ाई, तो उनकी चरखी थामे हुए राधा रानी नजर आई. इस अवसर पर ठाकुर जी को भी विशेष पोशाक धारण कराई गई और गर्भ गृह को 1100 रंग बिरंगी पतंगों से सजाया गया। भगवान को तिल गुड़ के लड्डू, गजक, घेवर और फीनी समेत परंपरागत व्यंजन का भोग अर्पित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें